इंदौर । आईपीएस अमित सिंह ने शनिवार को एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर का पदभार ग्रहण कर लिया। लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने से पहले ही शुक्रवार को पुलिस महकमे में स्थानांतरण हुआ था। डीआइजी बनने के बाद भी डीसीपी-एसपी के रूप में काम कर रहे अधिकारी दो महीने से इंतजार में थे। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ डीआइजी अमितसिंह को एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) बनाया गया है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल को ग्रामीण डीआइजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि क्राइम ब्रांच में पोस्टिंग नहीं हुई है। आसूचना डीसीपी हंसराजसिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जोन-4 के एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा को जोन-2 में डीसीपी पदस्थ किया है।