इंदौर। कल यानी 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सात चरणों में आम चुनाव करवाए जाएंगे, जबकि चार जून को रिजल्ट की घोषणा होगी। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरी फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, सात मई को तीसरा फेज, 13 मई को चौथा फेज, 20 मई को पांचवां फेज, 25 मई को छठा फेज और एक जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। जिसके मद्दे नजर इंदौर शहर में भी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर इंदौर कलेक्टर ने सोमवार तक कई कामों की रिपोर्ट की मांगी है। इसी के साथ ही कलेक्टर ने चुनाव में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख़्त एक्शन के भी निर्देश दिए हैं और सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरे करने की भी हिदायत दी है। वहीं इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान फेक न्यूज फैलाए जाने पर भी चिंता जताई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी नजर रहेगी और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।