यूपी के कानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. हादसे में साइकिल सवार तीन छात्रों की मौत हो गई, जिसके बाद रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. रोडवेज बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस अन्य घायलों की तलाश कर रही है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर के पतारा में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मारकर कुचल दिया. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस में सवार यात्री जहां बाल-बाल बचे तो वहीं इस हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई.
पॉलीटेक्निक कर रहे थे तीनों छात्र
जानकारी के अनुसार कानपुर सागर हाइवे पर पतारा कस्बे के पास कानपुर से हमीरपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया. हादसे में साईकिल सवार तीन छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीनों की पहचान घाटमपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर निवासी दीपक तिवारी, अंकुश प्रजापति, मनीष कुमार के रुप में हुई है. तीनों पॉलीटेक्निक के छात्र बताए जा रहे है.
और भी छात्र हो सकते हैं मौजूद
राहगीरों ने फोन कर के घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों को पतारा सीएचसी भेजा. ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल पर और भी छात्र हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस छात्रों की तलाश कर रही है.