लोकसभा चुनाव को लेकर पंडोखर सरकार ने खोली बीजेपी-कांग्रेस की चिट्ठी, भविष्यवाणी करके बता दिया कि किसकी बनेगी सरकार..
भोपाल। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। धीरे धीरे सभी सीटों पर पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों को उतार रही है। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है तो वहीं कांग्रेस ने कुछ ही सीटों पर प्रत्याशी उतारे है। इस बीच, लोकसभा चुनाव के पहले पंडोखर सरकार ने एक भविष्यवाणी कर दी है।
पण्डोखर सरकार ने लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि बीजेपी प्रबल स्थिति में है। एमपी में पूरे भारत में राम लहर है। सनातन की लहर है। चुनाव में बीजेपी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।
भोजशाला में ASI के सर्वे पर पण्डोखर सरकार ने कहा कि भोजशाला शक्ति साधना का स्थल है। आज जो एक्शन लिया जा रहा है वह पहले हो जाना चाहिए था। फिर भी सौभाग्य है, युग बदल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार का सराहनीय काम है। सभी सनातन धर्म के स्थलों को अतिक्रमणकारियों के किए गए षड्यंत्र हैं उनसे मुक्त कराया जाए। ऐसा किया जाना भी जरूरी है।