आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी न सिर्फ आम आदमी पार्टी के बल्कि इंडिया गठबंधन के लिए भी एक बड़ा झटका है. लोकसभा चुनाव में AAP इंडिया गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे विपक्ष ने नाराजगी जाहिर की है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च रविवार को 10 बजे इंडिया गठबंधन की महारैली होने जा रही है. ये महारैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस रैली में पूरे देश से इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता शिरकत करेंगे. इस बात की जानकारी विपक्षी दलों के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
‘पूरे विपक्ष को खत्म करने की एक साजिश’
दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और देश में केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं. और आने वाले दिनों में प्रदर्शन जारी रहेंगे. गोपाल राय ने कहा कि पहले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन , ममता, तेजस्वी हों. देश के अलग अलग हिस्सों में इंडिया गठबंधन के नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि ये पूरे विपक्ष को खत्म करने की एक साजिश है.
‘ED और CBI के जरिए डराया और धमकाया जा रहा है’
इसके आगे गोपाल राय ने कहा कि दूसरे दलों के नेताओं को ईडी और सीबीआई के जरिए डराया और धमकाया जा रहा है. ताकि लोग अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाएं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करके केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. ऐसे में जो लोग भी देश के संविधान से मोहब्बत करते हैं. उन सबके दिलों में आक्रोश है. मंत्री ने कहा कि पुलिस विपक्षी नेताओं के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव कर रही है.
‘देश का लोकतंत्र पूरी तरह से खतरे में है’
वहीं कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि बीजेपी चुनावों में भी विपक्ष को लेवल प्लेइंग फील्ड नहीं देना चाहती, ये किस तरह का लोकतंत्र है. उन्होंने कहा कि आज रॉलेट एक्ट की याद आती है, न अपील, न दलील, न वकील. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का लोकतंत्र पूरी तरह से खतरे में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के संस्थानों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और इंडिया गठबंधन अपने साथियों के साथ मजबूती से खड़ा है.
‘लोकतंत्र को बचाने के लिए रैली का आयोजन’
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस तरीके का माहौल हो रहा है. ऐसा माहौल कभी महात्मा गांधी ने भगत सिंह जी ने नहीं सोचा होगा. देश की सबसे पुरानी पार्टी के अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं और आप उसको लोकतंत्र कहते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आप चुने हुए मुख्यमंत्री को उठा लेते हैं. और आप इसको लोकतंत्र कहते हैं. लवली ने कहा कि 31 मार्च को रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन एक विशाल महारैली करने जा रहा है. ये रैली हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बचाने के लिए है जो पूरे देश को संदेश देगी.
‘केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र के खिलाफ’
वहीं सीपीआई एम के नेता राजीव कुंवर ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र और जनवाद के खिलाफ है. ऐसे में उनकी पार्टी पूरी तरह से रविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा किअब साफ हो रहा है कि ये तानाशाह एक इंच स्पेस भी विपक्ष को देने के लिए तैयार नहीं है.