छतरपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग महोबा रोड़ आरटीओ के पास होली मिलने के बहाने 28 वर्षीय प्रापर्टी डीलर हरिओम शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पहले गले लगाया फिर पीछे से गोली मार दी। घटना के बाद हरिओम को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रापर्टी डीलर मृतक हरिओम शुक्ला के भाई दीपक शुक्ला ने घटना को लेकर आरोप लगाया कि आकाश यादव ने गोली चलाई। जिससे हरिओम की मौत हुई। दीपक के अनुसार आरोपियों ने पहले भी उनके घर पर गोली चलवाई थी। जिसकी पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन आरोपित भाजपा नेता होने के कारण पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था।
मौके से चार बाइक और एक जिप्सी कार जब्त
वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, एएसपी विक्रम सिंह और सीएसपी अमित मिश्रा समेत सिटी कोतवाली, ओरछा थाना, सिविल लाइन, यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके से चार बाइक और एक जिप्सी कार जब्त की है।
एक माह में दूसरा गोलीकांड
छतरपुर जिले में एक माह के अंदर यह दूसरी हत्या का मामला आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बाहरी बदमाश अवैध हथियार लेकर घूमते रहते हैं। जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती। अब यही बदमाश लोगों की जान ले रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले माह बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें शूटरों को बुलाया गया था। इस मामले से जुड़े बदमाश अभी फरार हैं।
इनका कहना है
प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में स्वजनों ने आरोप लगाया था जिसे लेकर भाजपा नेता पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले से जुड़े कुछ आरोपित पकड़ में आ चुके हैं।
विक्रम सिंह, एएसपी, छतरपुर