इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आने वाले मऊ के सिमरोल थाना क्षेत्र में इंदौर खंडवा रोड़ पर एक तेंदुए का शव मिला है। सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। तेंदुए की उम्र काफी कम है। वन विभाग ने तेंदुए की डेड बॉडी को जांच के लिए भेज दिया है। इंदौर इच्छापुर हाईवे के निर्माण को लेकर वर्तमान में भैरव घाट वन्य क्षेत्र में निर्माण एजेंसी मेघा इंजीनियरिंग द्वारा कार्य किया जा रहा है।
निर्माण कार्य के चलते कई बार जंगलों से जानवर सड़क की तरफ आ रहे हैं। कोई अज्ञात वाहन तेंदुए को टक्कर मारकर निकल गया मौके पर ही तेंदुए की मौत हो गई। आपको बता दें की इससे पहले भी आईआईटी सिमरोल में तेंदुए का मूवमेंट नजर आ चुका है। वन विभाग की टीम अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।