मंडला/शहडोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अप्रैल को जबलपुर में जनसभा करके प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। नौ अप्रैल को पीएम का बालाघाट में दौरा भी प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री के दौरे के एक दिन बाद ही मंडला सीट पर सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौर और शहडोल में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा होगी। यहां उनकी सभा से बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट के मतदाताओं को भी प्रभावित करने की कांग्रेस की कोशिश है।
मंडला और छिंदवाड़ा सीट साधने का प्रयास
बालाघाट में भाजपा की भारती पारधी चुनाव लड़ रही हैं। आदिवासी बहुल इस सीट पर पार्टी ने ढाल सिंह बिसेन का टिकट काटकर नया चेहरा उतारा है। यहां प्रधानमंत्री की सभा से मंडला और छिंदवाड़ा सीट को भी साधने की कोशिश है, क्योंकि बालाघाट सीट के एक तरफ छिंदवाड़ा और दूसरी तरफ मंडला है। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद पहले चरण की अन्य सीटों पर दूसरे केंद्रीय पदाधिकारियों की भी सभाएं हो सकती हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने 12 दिन में 14 सभाएं और एक रोड शो किया था।