जबलपुर। इंजीनियरिंग एवं आर्किटेक्चर कालेजों में प्रवेश की पात्रता के लिए अनिवार्य जेईई के मेन-2 का पेपर-एक (बीई-बीटेक) की अंतिम परीक्षा मंगलवार को होगी। दो अलग-अलग पारी में परीक्षा आयोजित होगी। इसके बाद पेपर-दो (बी-आर्क व बी प्लानिंग) की परीक्षा का 12 अप्रैल को आयोजन होगा।
नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी
यह परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट में अपलोड किए जा चुके है। प्रतिभागी अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तारीख अंकित करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
रैंक निर्धारित के लिए नौ मापदंड निर्धारित किए हैं
इस वर्ष पात्रता परीक्षा में एक बराबर अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच रैंक निर्धारित के लिए नौ मापदंड निर्धारित किए हैं। इन मापदंड का प्रयोग टाई-ब्रेक की स्थिति में होगा। इसमें पहले आठ मापदंड पर समाधान नहीं होने पर रैंक का निर्धारण आवेदन क्रमांक के आधार पर होगा। जिसका आवेदन क्रमांक पहले होगा उसके रैंक में प्राथमिकता मिलेगी।