इंदौर: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ अक्षय कांति बम पर कॉलेज की आड़ में फर्जीवाड़ा करने आरोप लगाया है। अक्षय बम के खिलाफ आवेदन देने आए कार्यकर्ताओं ने बम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा नेता राजेश शिरोडकर ने शिकायत करते हुए बताया कि अक्षय कांति बम ने अपने कॉलेज इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की आड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। बम ने अपने लॉ कॉलेज में मृत और काम छोड़ चुके फैकल्टी और प्रोफेसर के नाम से वेतन, टैक्स संबंधी फर्जीवाड़ा और आर्थिक अनियमितता की है। शिरोडकर ने आरोप लगाया कि अक्षय बम ने फर्जीवाड़ा कर कॉलेज की ऑटोनॉमस मान्यता हासिल की है। भाजपा नेता राजेश शिरोडकर ने मांग की है कि इंदौर इंस्टीट्यूट आफ लॉ की मान्यता रद्द कर अक्षय बम के खिलाफ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जाए।