बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया। शातिर ने परिवार में सबको नेचुरल मौत का दिखावा किया और संस्कार की सारी तैयारियां भी पूरी कर ली। इसी बीच मृतक की दूसरी पत्नी मौके पर पहुंची और उसने पति की हत्या की आशंका जताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर अंतिम संस्कार से ठीक पहले पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो मौत का कारण करंट लगना पाया गया।
दरअसल, रामनगर कोटा निवासी बेटे सागर यादव ने अपने पिता सूरज यादव (54 वर्ष) 24 मार्च सुबह 6 बजे अपने घर में मृत अवस्था में देखा। इसकी जानकारी लगते ही मृतक की पत्नी राधाबाई यादव व उसके परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट कोटा लेकर गए थे। वहां मृतक की दूसरी पत्नी देवकी यादव एवं बहन सावित्री यादव ने मृतक के शव को देखने पर मृत्यु में संदेह व्यक्त किया। यादव द्वारा मृतक के मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की बात कही।
सूचना पर मर्ग पंचनामा जांच कार्यवाही में लिया जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में सूरज यादव की मृत्यु बिजली करंट लगाकर हत्या करने की बात सामने आई। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु हुई। विवेचना दौरान संदेही सागर यादव से पूछताछ की गई, जिसके द्वारा अपने पिता की जीआई तार से करंट देकर हत्या करना स्वीकार किया गया।
पुलिस ने आरोपी सागरयादव(26 वर्ष) पिता स्व. सूरज यादव निवासी अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने पर आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, चंदन मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही।