लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. शुक्रवार को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग हो रही है. पहले फेज में 1625 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. लोकतंत्र के महापर्व में 16 करोड़ से ज्यादा मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे ने भी मतदान किया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक ज्योति वोट डालने पहुंची और वोट करने के बाद लोगों से अपील की कि वे भी अपना वोट डालें. ज्योति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट डालना हमारा कर्तव्य है.
पहले चरण में महाराष्ट्र की पांच सीट- गढ़चिरौली- चिमूर, भंडारा- गोंदिया, रामटेक, चंद्रपुर और नागपुर में मतदान हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत देश की कई बड़े नेताओं ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. वहीं ज्योति ने वोट डालने के बाद कहा- मुझे वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है. हम इस देश के नागरिक हैं और वोटिंग हमारा कर्तव्य है. इसलिए हमें वोट जरूर देनी चाहिए. वोट डालने के बाद ज्योति अपने मां बाप के साथ नजर आई.
ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. उनका जन्म 16 दिसम्बर 1993 को हुआ है. नागपुर की रहने वाली ज्योति का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज है. इसके साथ ही ज्योति आम्गे का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है. एकॉन्ड्रोप्लेसिया यानि बौनेपन की बीमारी से पीड़ित ज्योति की लंबाई 61.95 सेंटीमीटर है.
हॉरर शो में दिखी हैं ज्योति
ज्योति आम्गे से पहले दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का खिताब ब्रिजेट जॉर्डन के पास था. 2009 में ज्योति को यह खिताब मिला. ज्योति बिग बॉस सीजन 6 में नजर आ चुकी है. तब ज्योति को लोगों का भरपूर प्यार मिला था. इसके साथ ही वह अमेरिका में बनी फेमस हॉरर स्टोरी फ्रेक शो’ में भी दिख चुकी है.