छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ामलहरा थाना क्षेत्र में बाइक में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। महिला घायल है जिस का अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले के नारायणपुर गांव में रहने वाले दशरथ अहिरवार सागर में स्थित बगाज माता के दर्शन करने के लिए गए थे और वहां से वह वापस आ रहे थे। इस दौरान छतरपुर की तरफ से सागर जा रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका 7 साल का बेटा आयुष और 5 साल की बच्ची अंशिका की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दशरथ की पत्नी दिव्या का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना शनिवार की है। बड़ामलहरा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तत्काल ट्रक को जब्त कर लिया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।