Breaking
सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में...

यूं मिले दिल से दिल… पढ़िए मप्र कैडर के दो युवा आइपीएस अधिकारियों की प्रेम कहानी

Whats App

ग्वालियर। कोचिंग में पहली मुलाकात। आपस में बातचीत शुरू हुई, फिर हुई दोस्ती… दोस्ती के समय ही साथ सपना देखा- आइपीएस अधिकारी बनकर वर्दी पहनना है। हर रोज घंटों साथ बिताते, मुझे डा. आयुष हमेशा से मोटीवेट करते थे, सपोर्ट करते थे, बोलते थे- मैं पुलिसिंग के लिए ही बनी हूं और इस सपने को साकार जरूर करना है। आखिर दोनों का चयन साथ में हुआ। पढ़ाई के समय ही एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था, मेरी मां ने पढ़ाई के समय हमारी केमिस्ट्री समझी… फिर क्या था- मानो मां ने ही जोड़ी बना दी। यह कहानी है- 2022 बैच की महिला आइपीएस अनु बेनीवाल और उनके पति आइपीएस डा. आयुष जाखड़ की। दोनों मप्र कैडर के युवा आइपीएस हैं, डा. आयुष अभी हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनकी पत्नी आइपीएस अनु बेनीवाल भी प्रशिक्षु अवधि में हैं और अभी ग्वालियर में पदस्थ रहते हुए बिजौली थाने की कमान संभाल रही हैं। नईदुनिया से आइपीएस अनु बेनीवाल ने उनके पति आइपीएस डा. आयुष जाखड़ से हुई पहली मुलाकात और दोस्ती के प्रेम में बदलकर शादी तक पहुंचने के खूबसूरत सफर को लेकर चर्चा की। पढ़िए… यूं मिले दिल से दिल

दिल्ली के डीजीपी की भतीजी और राजस्थान के आइपीएस के बेटे की वो पहली मुलाकात

आइपीएस अनु बेनीवाल बताती हैं- वह मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। यहीं पढ़ाई और यहीं उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उनके ताऊ सीनियर आइपीएस संजय बेनीवाल दिल्ली में डीजी जेल हैं। अनु बताती हैं- ताऊजी को देखकर बचपन में ही ठान लिया था, आइपीएस बनकर वर्दी पहननी है। वहीं आइपीएस आयुष जाखड़ ने राजस्थान के जोधपुर से एमबीबीएस की। वह राजस्थान के ही रहने वाले हैं, डा. आयुष जाखड़ के पिता राजस्थान कैडर के रिटायर्ड आइपीएस हैं। 2018 में एमबीबीएस करने के बाद डा. आयुष दिल्ली आए, उनका सपना था- आइपीएस बनने का। अनु और डा. आयुष की मुलाकात दिल्ली में ही हुई। कोचिंग में पढ़ाई के दौरान पहली मुलाकात हुई। दोनों में बातचीत होने लगी। डा. आयुष अपनी मां के साथ दिल्ली में रहते थे। पढ़ाई के सिलसिले में एक-दूसरे के घर आना-जाना रहता था। अनु बताती हैं- जब वह आइपीएस बनने के लिए तैयारी कर रही थीं तो असहज थीं, वह सोचती थीं- महिला होने के बाद वर्दी पहनना, इसमें डा. आयुष ही थे जिन्होंने उन्हें मोटीवेट किया। उन्होंने कहा कि वह पुलिसिंग के लिए ही बनी हैं। दोनों ने साथ में आइपीएस बनने का सपना देखा। अनु की मां ने जब डा. आयुष को देखा तो पहली नजर में ही उनके व्यवहार ने दिल जीत लिया। पहले सोचा ही नहीं था, साथ में पढ़ाई और दोस्ती का रिश्ता यहां तक पहुंचेगा। मां ने इस केमिस्ट्री को समझा और रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए बात की। दोनों परिवारों की सहमति थी।

पहले रिश्ता तय हो गया, बाद में वर्दी पहनने का सपना पूरा हुआ

दोनों की शादी पहले ही तय हो गई थी। इससे पहले अनु का चयन अंडमान निकोबार पुलिस सर्विस और डा. आयुष का चयन आरपीएफ में हुआ था। दोनों ने अध्ययन के लिए अवकाश लिया और फिर पढ़ाई की। फिर 2022 में दोनों साथ में आइपीएस बने। आखिर अपना मुकाम पा लिया। 27 नवंबर 2023 को दोनों विवाह बंधन में बंध गए।

मां की देखभाल के लिए ड्यूटी छोड़कर नहीं जा सकती थी, पूरा एक माह पति ने बेटा बनकर की सेवा

अनु बताती हैं कि उनके पति डा. आयुष का दूसरों की मदद करने का स्वभाव और अपने काम के प्रति हमेशा गंभीर, ईमानदार रहना ही उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। अनु ने बताया कि उनकी मां का कुछ समय पहले आपरेशन हुआ था। वह ड्यूटी छोड़कर नहीं जा सकती थी, इस समय उनके पति डा. आयुष ने अवकाश लिया और एक माह तक बेटे की तरह देखभाल की। वह कहती हैं कि दोनों के परिवार हमेशा सपोर्ट करते हैं।

सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच     |     संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव     |     घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम     |     संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया     |     1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाला     |     जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर     |     सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा     |     स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण     |     बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम     |     बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में बढ़ी ठंड     |