रेलवे में एक बार फिर ट्रेनों को रद करने का सिलसिल जारी हो गया है। रेलवे ने अब उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस के फेरों को आंशिक निरस्त कर दिया है। वहीं करोड़ों खर्च कर एयरपोर्ट बनाया गया और यह आश्वास दिया कि जल्द ही यहां से देशभर के लिए फ्लाइट चलेंगी, लेकिन इनकी संख्या बढ़ने की बजाए कम होती जा रही हैं, जिससे फ्लायर्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
तकनीकी कारण बताकर रद कर दी 16 मई तक जबलपुर-हैदराबाद उड़ान
हैदराबाद-जबलपुर-हैदराबाद रूट पर उड़ाने वाली स्पाइस की उड़ान काे शुक्रवार को अचानक रद कर दिया गया। जो अब 16 मई तक के लिए रद्द रहेगी। 17 मई से यह उड़ान फिर से शुरू होने की संभावना जताई गई है। इस निर्णय से जबलपुर के फ्लायर्स में आक्रोश फूट पड़ा।फ्लायर्स ने कहा है कि विमान कम्पनियां जबलपुर से नई उड़ाने तो शुरू नहीं कर रहीं, उल्टा जो उड़ाने यहां से संचालित हो रही हैं, उन्हें भी धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। एक मार्च से ही स्पाइस जेट ने जबलपुर से अन्य रूटों के लिए उड़ाने शुरू की थी।
इस विमान को पांच दिन के लिए बंद किया जाना फ्लायर्स की मुश्किलों को बढ़ाया
यह भी पढ़ें
स्पाइस जेट का विमान सुबह सात बजकर 25 मिनट पर जबलपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरता था, जो सुबह नौ बजकर 20 मिनिट पर हैदराबाद पहुंचता था। वहीं शाम चार बजकर 55 मिनिट पर हैदराबाद से उड़ान भरकर शाम सात बजकर 10 मिनिट पर जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचता था, लेकिन इस विमान को पांच दिन के लिए बंद किया जाना फ्लायर्स की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 9 जून तक रद
रेलवे में एक बार फिर ट्रेनों को रद करने का सिलसिल जारी हो गया है। रेलवे ने अब उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते दयोदय एक्सप्रेस के फेरों को आंशिक निरस्त कर दिया है। गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से 8 जून तक रद रहेगी। वहीं यह ट्रेन जबलपुर-जयपुर के मध्य चलेगी और जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 31 मई से 9 जून तक जयपुर-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।