उज्जैन के महाकाल लोक पार्किंग में बड़ा हादसा हो गया. यहां मोबाइल टॉवर पर चढ़ा एक इंजीनियर अचानक नीचे गिर गया. पार्किंग स्थल पर काम कर रहे कर्मचारी भागे-भागे मौके पर पहुंचे. उसे लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही महाकाल थाने की पुलिस मौके पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
महाकाल थाने की पुलिस ने बताया कि महाकाल लोक पार्किंग में मोबाइल टॉवर लगे हैं. टॉवर में गड़बड़ी आने पर दोपहर में मोबाइल कंपनी के कर्मचारी और इंजीनियर पहुंचे थे. इंजीनियर टावर के ऊपर चढ़कर मरम्मत का काम कर रहा था. तभी संतुलन बिगडऩे पर नीचे आ गिरा. अस्पताल की ओर से ही पुलिस को सूचना दी गई थी कि अज्ञात व्यक्ति गिरने से घायल हो गया है और वह बेहोशी की हालत में है. मोबाइल कंपनी के अफसरों ने इस हादसे की जानकारी परिजनों को दी.
एक माह बाद होने वाली थी शादी
महाकाल थाने की पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शादाब (24) निवासी देवास है, जो की टावर सुधारने के लिए महाकाल लोक आया हुआ था. परिजनों ने बताया कि शादाब की एक माह बाद शादी होने वाली थी. जिसकी तैयारियां घर में जोर-शोर से चल रही थीं.
बताया जाता है कि पार्किंग में टावर सुधारने के दौरान शादाब जैसे नीचे गिरा, मौके पर अफरातफरी मच गई. शुरुआत में समझ ही नहीं आया कि युवक कैसे गिरा. भीड़ जमा हो गई. वहीं, इस हादसे के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घरवालों के आंखों से रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शादाब को मोबाइल कंपनी की ओर से सेफ्टी हेलमेट आदि मुहैया कराए गए थे या नहीं.