ChatGPT-4o OpenAI: हाल ही में OpenAI ने एक इवेंट ‘स्प्रिंग अपडेट्स’ का आयोजन किया. इसमें कंपनी की चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती ने नए और पावरफुल AI मॉडल GPT-4o का ऐलान किया. ChatGPT बनाने वाली कंपनी का यह सबसे एडवांस एआई मॉडल है. नया मॉडल वॉइस, टेक्स्ट और इमेज को बेहतर तरीके से समझ सकता है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें इमोशन की भी सपोर्ट दी है, ताकि यह इंसानों की तरह भावनाएं समझे और जवाब दे सके.
GPT-4o में क्या है नया?
मीरा मुराती ने चैटजीपीटी के नए डेस्कटॉप ऐप के बारे में कई ऐलान किए. इस दौरान उन्होंने कई शानदार AI फीचर्स से पर्दा उठाया. अगर आप सोच रहे हैं कि ओपनएआई ने GPT-4o के नाम में o क्यों जोड़ा है, तो इसका मतलब ओमनी मॉडल है. इसमें GPT-4 जितनी इंटेलिजेंस है, लेकिन ये GPT-4 के मुकाबले तेज है. इसमें टेक्स्ट, इमेज, वॉइस की पहचान करने की भी काबिलियत है.
मुराती के मुताबिक, GPT-4o दोगुनी स्पीड से काम करता है. GPT-4 की तुलना में यह 50 फीसदी सस्ता है और 5 गुना हाई रेट लिमिट के साथ आता है.
आपके इमोशन समझेगा GPT-4o
चैटजीपीटी का नया वर्जन वॉइस मोड में पहले से बेहतर रिजल्ट दे सकता है. अगर चैटजीपीटी के बोलते समय भी आपको कुछ पूछना है तो आप ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको चैटजीपीटी के चुप होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. इसे आप बीच में टोक सकते हैं.
इसके अलावा नए वर्जन में इमोशन सपोर्ट दी गई है. इमोटिव वॉइस मॉड्यूलेशन के साथ यह मॉडल इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है. इसमें कई तरह के इमोशन में बात करने की काबिलियत है. आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी इंसान से बात कर रहे हैं.
ऐसे करें ChatGPT-4o का इस्तेमाल
GPT-4o को जल्द ही चैटजीपीटी प्लस और टीम यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. ओपनएआई का कहना है कि वो जल्द ही इस मॉडल को एंटरप्राइज यूजर्स के लिए जारी करेगी. मुफ्त में चैटजीपीटी चलाने वाले यूजर्स इसका पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. GPT-4o दुनिया भर की 50 भाषाओं में काम करेगा.