उत्तर प्रदेश के मेरठ से समाजवादी पार्टी के विधायक रफीक अंसारी को बाराबंकी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच मेरठ पुलिस रफीक अंसारी को लेने के लिए बाराबंकी रवाना हो गई है. दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अंसारी के खिलाप गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किए थे. इस संबंध में अंसारी 100 नोटिस के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. वह मेरठ शहर से सपा की टिकट पर दूसरी बार विधायक चुने गए थे.
इसी महीने के शुरुआत में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 1995 के एक मामले में रफीक अंसारी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने से इनकार साफ इनकार कर दिया था. कोर्ट का कहना था कि उन्हें 1997 से लेकर 2015 के बीच लगभग 100 गैर-जमानती वारंट जारी किए गए. इसके बावजूद भी वह ट्रायल कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं.