जबलपुर। सीधी के मझौली में 25 से ज्यादा आदिवासी महिला, युवती और छात्राओं से सीरियल दुष्कर्म करने वाला आरोपित अमरवाह का 30 साल का बृजेश प्रजापति तीन साल पहले तक जबलपुर की स्टील फैक्ट्री में काम करता था। यहां से लौटने के बाद उसने यूट्यूब पर आवाज बदलने वाले मैजिक एप की जानकारी ली।
एप के जरिए आवाज बदलकर फोन करता
महिलाएं-युवतियां और छात्राओं को एप के जरिए आवाज बदलकर फोन करता। उन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ देने का झांसा देकर दस्तावेजों की खानापूर्ति के लिए शाम को बुलाता।
सरकारी योजना का लाभ देने का झांसा देता था
मुख्य आरोपित बृजेश मोबाइल के जरिए वाइस चेंजिंग एप डाउनलोड कर पीड़िताओं से संजय गांधी कालेज की मैडम बनकर बात करता था। उनकी समस्याओं के निदान के लिए उनके घर से नजदीकी स्थान पर बुलाता था। इसके बाद मोटर साइकिल पर बैठाकर जंगल में बने एक खंडहर में ले जाकर दुष्कर्म करता था और उनसे उनका मोबाइल फोन छीन लेता था।
दुष्कर्म, लूट सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज
रीवा रेंज के आइजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध दुष्कर्म, लूट सहित अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। एसडीओपी रोशनी ठाकुर के नेतृत्व में एसआइटी का गठन भी किया गया है, रिपोर्ट सात दिन में मांगी गई है।