तेज गर्मी से स्किन को काफी नुकसान पहुंच सकता है. इससे न सिर्फ घमौरियां बल्कि पसीने के चलते फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है. जब गर्मी में पसीना ज्यादा आने लगता है तो बैक्टीरिया के साथ-साथ फंगस पैदा होने का खतरा रहता है. इसके चलते त्वचा में इंफेक्शन हो सकती है. गर्मियों में खासतौर पर अपनी स्किन का ध्यान का रखें ताकि फंगल इंफेक्शन न हो.
Web MD के मुताबिक, फंगल इंफेक्शन की वजह से स्किन में रैशेज, सूजन या छाले होने जैसी समस्या हो सकती है. अगर समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो ये स्किन से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का कारण बन सकता है.हालांकि, इस समस्या से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय को फॉलो किया जा सकता है.
हल्दी का करें इस्तेमाल
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद कर सकती है. इससे बैक्टीरिया होने का खतरा भी कम हो सकता है. नहाने के समय आप हल्दी का इस्तेमाल करें. एक बाल्टी में पानी भरकर इसमें 1 चम्मच हल्दी डालें. इससे फंगल इंफेक्शन की परेशानी को दूर किया जा सकता है.
नीम भी फायदेमंद
नीम भी बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन को दूर कर सकती है. इसके लिए आप एक बर्तन में पानी लेकर उसमें 10 से 15 नीम की पत्तियों को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें. इसके बाद नीम वाले पानी से नहा लें.इससे गर्मियों के दिनों में होने वाली स्किन की परेशानी कम हो सकती है.
कपूर का करें प्रयोग
फंगल इंफेक्शन से बचना चाहते हैं तो नहाने के पानी में कपूर को डालकर नहा लें. कपूर संक्रमण से लड़ने में प्रभावी होता है. इसके लिए एक बाल्टी में पानी लेकर उसमें कपूर मिक्स करके नहा लें. इससे भी फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद मिलेगी.
टी ट्री ऑयल
गर्मियों में फंगल इंफेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा उन लोगों को रहता है, जिनकी स्किन सेंसेटिव होती है. ऐसे में आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे फंगल इंफेक्शन की परेशानी को दूर किया जा सकता है.