पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक सीआरपीएफ जवान को दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि यह सीआरपीएफ जवान कोलकाता रेलवे स्टेशन के पास वाले एक घर में घुस गया, जहां उसने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है. वहीं, सीआरपीएफ ने भी मामले को लेकर बयान दिया है.
पुलिस के मुताबिक, यह सीआरपीएफ जवान पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बरुइपुर में चुनाव ड्यूटी से रविवार की रात लौट रहा था. इस दौरान वह कोलकाता रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से उसे एक विशेष ट्रेन पकड़नी थी. पुलिस का कहना है कि रविवार की रात जवान स्टेशन से सटे एक घर के अंदर घुस गया.
पहुंच गए इलाके के लोग
इस दौरान घर में दो बहनें सो रहीं थीं. उनके मुताबिक, जवान ने दोनों महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की. जैसे ही सीआरपीएफ जवान घर के अंदर घुसा वैसे ही महिलाओं ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. महिलाओं की चीख सुन मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए.
लोगों ने पकड़ा
लेकिन सीआरपीएफ जवान वहां से भागने लगा. वहीं, मौके पर पहुंचे लोगों ने जवान को पकड़ लिया और पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सीआरपीएफ जवान को हिरासत में ले लिया.
क्या बताया सीआरपीएफ ने?
पुलिस के मुताबिक, दोनों बहनों ने चितपुर पुलिस स्टेशन में जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस आधार पर जवान को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में सीआरपीएफ ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है. साथ ही कहा कि अगर जवान दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी.