भारत में त्योहारों की तरह ही अनेक प्रकार के व्यंजन और मिठाइयां विश्वभर में मशहूर हैं। प्रत्येक प्रांत की संस्कृति की विविधता की तरह अलग-अलग तरह के स्वाद भी मशहूर हैं। ग्वालियर में भी मिठाई के प्रतिष्ठानों पर कुछ अलग बनने वाली विशेष मिठाई लोगों के लिए मशहूर करती है।
गांधी नगर रेलवे क्रॉसिंग स्थित श्रीराम मिष्ठान केटरर्स पर बनने वाले खास तरह के देशी घी के लड्डुओं के लिए लोगों की विशेष मांग रहती है। मिष्ठान प्रतिष्ठान के संचालक राकेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मुरैना जिले के लोहार गली के रहने वाले हैं। आजादी से पहले से उनके दादाजी स्व. बद्रीप्रसाद गर्ग ने मिष्ठान का व्यवसाय शुरू किया। उस समय आटे से बने लड्डू बनाकर वह बेचा करते थे।
लोगों को उनके बनाए देशी घी के लड्डुओं का स्वाद इतना पसंद आता था कि उन्होंने यह मुख्य मिठाई के रूप में बनाना शुरू किया। उनके जाने के बाद उनके पुत्र दिनेश चंद्र गर्ग ने व्यवसाय को बढ़ाते हुए ग्वालियर के गोविंदपुरी में अपना व्यवसाय शुरू किया। विगत वर्ष गांधी नगर में अपना स्टाल शुरू किया, यहां आटे से बने देशी घी के लड्डू की मांग अधिक बढ़ गई। शहर में अन्य स्थान पर आटे के लड्डू कोई नहीं बनाता है।
इस तरह बनते हैं आटे के देशी घी के लड्डू
आटे के लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा लेकर उसे देशी घी के साथ कढ़ाही में भूना जाता है। आटे का रंग हल्का गुलाबी होने तक उसे भूनते हैं। इसके बाद भूने हुए आटे को ठंडा करने के लिए रख दिया जाता है। इसमें मिलाने के लिए ड्रायफ्रूट का मिश्रण तैयार किया जाता है।
बादाम, काजू, खरबूजा के बीज, गोंद को देशी घी में भूना जाता है। इसके बाद सभी का बारीक मिश्रण तैयार कर लिया जाता है। सभी को ठंडे किए गए भुने हुए आटे में मिला दिया जाता है। लड्डू में मिठास के लिए पिसी हुई शक्कर और गुड़ डालकर अच्छी तरह से मिलाया जाता है। जब सभी मिश्रण तैयार हो जाता है तो उसे हाथों से गोल लड्डू का आकार देते हैं। यह आटे से बने लड्डू स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी लाभकारी होते हैं।
अन्य स्वाद में भी तैयार करते हैं लड्डू
आटे के लड्डू के अलावा अन्य स्वाद में भी देशी घी से बने लड्डू तैयार करते हैं, जिनमें ड्रायफ्रूट लड्डू, चूरमा लड्डू, बेसन ड्रायफ्रूट लड्डू और मोतीचूर लड्डू लोगों को बहुत पसंद आते हैं। यह सभी तरह के लड्डू बनाने की विधि भी एक ही प्रकार की होती है। इनकी कीमत भी 460 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होती है।