लांजी बालाघाट। वन परिक्षेत्र पश्चिम लांजी सामान्य के अंतर्गत ग्राम बगदेही में चीतल का शिकार करने के आरोप में वन विभाग ने पांच आरोपित सहित एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। शिकारियों के कब्जे से मांस, सींग, खाल और कुल्हाड़ी जब्त की गई। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
लांजी का ग्राम बगदेही घने जंगल से सटा हुआ है। ऐसे मेें अनेक वन्य प्राणी जैसे खरगोश, चीतल, जंगली सूअर आदि विचरण करते हुए बगदेही की तरफ आ जाते हैं। यहां के ग्रामीण ऐसे वन्य प्राणियों का शिकार लंबे समय से करते आ रहे है, लेकिन इस बार वन विभाग की सर्तकता के चलते चीतल के मांस व सींग सहित मय सबूत पकड़ाए। बताया गया कि शिकारियों ने चीतल का शिकार कुत्तों की मदद से किया गया।
पकड़े गए आरोपितों में राजू पिता ग्यासराम 34 वर्ष, फूलचंद पिता मेतर 28 वर्ष, नरेश पिता गुवहा सिंह 18 वर्ष, रेवा पिता करण सिंह 47 वर्ष सभी निवासी बगदेही और एक नाबालिग के खिलाफ के खिलाफ वन अपराध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया।