बरेली पुलिस जिस 15 वर्षीय लड़की की मौत को आत्महत्या का मामला मान रही थी वो मर्डर निकला. उसके प्रेमी ने ट्रेन से धक्का देकर उसकी हत्या की थी. वारदात को अंजाम पश्चिम बंगाल में दिया गया था. इस राज का पर्दाफाश एक रेल यात्री के ई-मेल से हुआ है. पुलिस ने अब आरोपी प्रेमी पर दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा भी बढ़ा दी है.
मामला बरेली जिले के थाना कैंट क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 15 साल की लड़की 27 जून को लापता हो गई. परिजनों को गांव के रहने वाले एक लड़के पर शक था. उन्होंने पुलिस में लड़का और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. 4 जुलाई को आरोपी लड़के ने खुद को थाने में आकर सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. वह लड़की को लेकर भाग गया.
लड़के ने पुलिस को किया गुमराह
आरोपी लडके ने बताया कि वह बरेली से ट्रेन के जरिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचे. वहां से वह वापस बरेली आ रहे थे. इस बीच वह दोनों आत्महत्या के इरादे से ट्रेन से कूद गए. जिसके बाद वह बेहोश हो गया था. आरोपी ने बताया कि जब उसे होश आया तो लड़की उसे नहीं मिली. वह घबरा गया और यहां लौट आया. उसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर हावड़ा गई. परिजनों ने जीआरपी से संपर्क किया, मालूम चला कि वहां एक अज्ञात लड़की का शव मिला था जिसका पोस्टमार्टम के बाद वहीं अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने आरोपी लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
ईमेल से खुला वारदात का राज
बरेली पुलिस जब आरोपी लड़के को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंची तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रेलवे पुलिस ने बरेली पुलिस को बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था. वो ईमेल एक रेल यात्री का था. वो उसी ट्रेन में सफर कर रहा था, जिसमें दोनों प्रेमी युगल सफर कर रहे थे. उस ईमेल में यात्री ने लिखा कि उसने आज बहुत दुखद दृश्य देखा. परेशान हूं, मेरी आंखों के सामने एक लड़के ने एक लड़की को ट्रेन से धक्का देकर मार डाला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल की.
लड़के ने दिया था धक्का
आरोपी लड़के ने बताया कि उसने लड़की को ट्रेन के आगे धक्का दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. सीओ प्रथम ने बताया कि आरोपी लड़के ने बताया कि वह दोनों मर्जी से ही घर से गए थे. इसी बीच उसके भाई की शादी भी थी. वह घर लौटना चाहता था, लेकिन लड़की को जान का खतरा सता रहा था. वह आना नहीं चाहती थी. इस पर उसने गुस्से में उसे ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पिता ने की फांसी की मांग
लड़की की हत्या के बाद से उसके पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. पिता का कहना है कि उसकी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी. अब वह आरोपी को फांसी की सजा दिलाना चाहता है. उनका आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं देरी की है. सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है. मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है.