अमेरिका में गन कल्चर बहुत पुराना है और इससे हम सभी वाकिफ हैं मगर इस बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद इसका शिकार हो गए. अमेरिका में बंदूक रखना वैसा ही है जैसे भारत में लोग तम्बाकू और सिगरेट रखते हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली मुल्क में आए दिन गोलीबारी की घटना होती रहती है मगर वहां की सरकार कुछ नहीं कर पाती.
अमेरिका में यह गन कल्चर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा समय में मास शूटिंग की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अमेरिका में गन कल्चर लोगों के लिए ‘भस्मासुर’ साबित हो रहा है. वहां लगातार लोग मारे जा रहे हैं लेकिन मजबूत गन लॉबी के चलते अमेरिकी सरकार कुछ कर नहीं पा रही है. गन कंट्रोल कानून बनने के बाद भी अमेरिका में गोलीबारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.
ट्रंप पर गोलीबारी गन कल्चर की ही देन
अमेरिका में हर दूसरे दिन कहीं भी फायरिंग कर दी जाती हैं. राह चलते किसी को मार दिया जाता है. दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में इस तरह की घटनाएं आम सी हो गई हैं, जिस पर लगाम लगना बहुत जरूरी है. अमेरिका में गोलीबारी की यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसके शिकार ट्रंप हुए हैं. इस साल अब तक अमेरिका में 200 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं हो चुकी है. अमेरिका की गन कल्चर की ही देन है.
इस गन कल्चर ने अमेरिका में हजारों लोगों की जिंदगी छीन ली है. गोलीबारी की घटना में अब तक सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं जबकि हजारों की तादाद में लोग घायल हुए हैं. अगर पिछले साल की बात करें तो पूरे अमेरिका में 2023 में 630 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं हुईं. 2022 में यह आंकड़ा 647 था. अगर पिछले 10 साल की अगर बात करें तो अमेरिका में 4500 से ज्यादा गोलीबारी की घटना हुई है.
10 साल में कितनी मास शूटिंग की घटनाएं
साल | घटनाएं |
2014 | 273 |
2015 | 336 |
2016 | 383 |
2017 | 348 |
2018 | 336 |
2019 | 417 |
2020 | 610 |
2021 | 690 |
2022 | 647 |
2023 | 632 |
2024 | 200 से ज्यादा* |
गन कल्चर से 50 साल में 15 लाख मौतें
यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले 50 साल में अमेरिका में गन कल्चर की वजह से 15 लाखों लोगों की मौत (एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये आंकड़ा 1968 से 2017 के बीच की है, इसके बाद भी हजारों की जानें गई हैं) हुई है. जब मरने वालों की संख्या इतनी है तब घायलों की संख्या के बारे में क्या ही कहा जा सकता है, वो तो इससे भी ज्यादा हो सकती है. मौत का यह आंकड़ा कई देशों की आबादी से बड़ा है.
केवल साल 2021 में गन कल्चर और मास शूटिंग की घटनाओं में 48,830 लोगों की मौत हो गई थी. 2020 में अमेरिका में बंदूकों से 45 हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इनमें 54 फीसदी आत्महत्याएं (24,300) शामिल हैं. अमेरिका में होने वाली 79 फीसदी हत्याएं बंदूक से ही की गई हैं. साल 2020 का यह आंकड़ा 1986 के बाद सबसे भयावह आंकड़ा है. 1993 में फायरिंग की घटनाओं में 18,253 लोगों की मौत हुई थी.
US में हर 100 अमेरिकियों के पास 121 बंदूकें
एक रिपोर्ट के मुताबि, अमेरिका में हर 100 अमेरिकियों के पास 121 बंदूकें हैं. 2011 में यह आंकड़ा 88 था. मतलब अमेरिका में लोगों से ज्यादा बंदूकें हैं. अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ है और लोगों के पास 40 करोड़ बंदूके हैं. अमेरिका में साल 2018 में अकेले 3.9 करोड़ गन का सर्कुलेश हुआ था. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां गन कल्चर कितना हावी है.
ट्रंप ने किया था गन कंट्रोल कानून का विरोध
अमेरिका में बढ़ते गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए जो बाइडेन ने साल 2022 में एक कानून बनाया था. मगर डोनाल्ड ट्रंप ने इस कानून का विरोध किया था. ट्रंप ने बंदूक नियंत्रण की मांग को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि जो कानून का पालन करते हैं, उनके लाइसेंस खत्म न किए जाएं. मगर आज आलम ये है कि अमेरिका में कानन बनने के बाद भी गन कल्चर हावी है. सरकार चाहे डेमोक्रेट्स की हो या रिपब्लिकन्स की, गन कल्चर पर लगाम नहीं लग पाया है.