भिंड। कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने सरकारी प्राथमिक स्कूल कच्छपुरा के शिक्षक अंजवीर सिंह को पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता, वरिष्ठ के आदेशों की अनदेखी एवं लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यालय कलेक्टर (अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग) जिला भिंड के आदेश द्वारा गठित दल 16 जुलाई की दोपहर 2 बजे के लगभग प्राइवेट स्कूल अमर ज्योति हायर सेकेंडरी भारौली रोड का निरीक्षण के लिए उपस्थित हुआ।
निरीक्षण के समय शिक्षक अंजवीर सिंह प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय कच्छपुरा की जगह प्राइवेट स्कूल अमर ज्योति स्कूल पर उपस्थित पाए गए। अंजवीर सिंह प्राथमिक शिक्षक अपनी संस्था से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने से उनके द्वारा अपने पदीय कर्त्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता, वरिष्ठ के आदेशों की अवहेलना एवं लापरवाही बरती गई है। निलंबन अवधि में अंजवीर सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिंड रहेगा।