पन्ना : पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम कल्दा में बारात में खाना खाने के बाद अचानक से कई लोग बीमार हो गए। सभी बीमारों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न देखते हुए सभी 16 बच्चों को पन्ना के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं परिजनों का कहना है कि बारात कलदा से मैहर गई थी बच्चों ने वहां पर दावत में खाना खाया और अचानक से उल्टी दस्त होने लगे। डॉक्टर का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के कारण यह बच्चे बीमार हुए हैं। इन्हें समय रहते जिला अस्पताल लाया गया जहां एडमिट कर उनका इलाज किया जा रहा है।