भिंड। सोने की मोहरें (सोने के सिक्के) और जमीन बंटवारे को लेकर सास की पीट-पीट कर हत्या करने वाली बहू, बेटा और नाती को बरासों पुलिस ने शुक्रवार-शनिवार रात करीब एक बजे चंदूपुरा सब स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। घटना के बाद तीनों लोग गांव से फरार हो गए थे। और रात में पैदल-पैदल भिंड आ रहे थे। शनिवार को पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें भेज भेज दिया गया है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि 95 वर्षीय सुखदेवी बघेल पत्नी रामनाथ बघेल निवासी खैरोली थाना बरासों के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा कल्याण बघेल और छोटा बेटा कालीचरण बघेल। सुखदेवी पिछले 30-35 सालों से बड़े बेटे कल्याण बघेल के साथ रह रही थीं। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे सुखदेवी अपनी चारपाई पर लेटी हुई थीं। छोटे बेटे कालीचरण बघेल की पत्नी लीला बघेल ने सोने की मोहरें और जमीन बंटवारे को लेकर अपनी सास से विवाद किया और लीला ने डंडे से सास पर हमला कर दिया।
इस दौरान कालीचरण अपनी मां के पास चारपाई पर बैठा रहा। मारपीट के बाद बुजुर्ग महिला का नाती बृजेश दादी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बृजेश पुत्र कल्याण बघेल की रिपोर्ट पर कालीचरण बघेल, लीलावती बघेल और मुकेश बघेल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।