श्योपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र ढाबली गांव के रहने वाले एक युवक से साइबर ठग ने भोपाल का साइबर सेल अधिकारी बनकर 2 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए। साइबर ठग ने युवक को डर दिखाया कि उसके खिलाफ भोपाल में साइबर एफआईआर दर्ज होने जा रही है। इससे बचना है तो फटाफट फोन पे पर पैसे डाल दो और फिर युवक से अलग-अलग फोन पे नंबर पर पैसे डलवा लिए। कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाबली निवासी बाबूलाल गुर्जर पुत्र महेंद्र सिंह गुर्जर ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि अप्रैल 2024 में उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से एक वीडियो काॅल आया। इसमें एक लडकी बोल रही थी। तीन मिनट बात होने के बाद फोन कट गया।
एफआईआर की दी धमकी
इसके बाद 3 मई 2024 को उसके पास फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपकों को साइबर सेल अधिकारी भोपाल सुशील कुमार तिवारी बताते हुए कहा कि जिस लड़की से तुमने बात की थी, उसने हमारे यहां तुम्हारे खिलाफ साइबर केस दर्ज कराने का आवेदन दिया है। अब तुम्हारे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है, यदि एफआईआर से बचना है तो मेरे फोन पे पर पैसे डाल दो। तो युवक ने डर के मारे 4 हजार रुपये डाल दिए।
अलग-अलग नंबरों पर पैसे डलवाए
इसके बाद साइबर ठग इस तरह कार्रवाई का डर दिखाते हुए जून 2024 तक अलग-अलग नंबरों पर पैसे डलवाता रहा और युवक केस दर्ज होने के डर से रुपये डालता रहा। ठग ने उससे 2 लाख 35 हजार रुपये ठग लिए और अब फिर पैसे डालने की बात कह रहा है। इसके बाद युवक ने यह बात परिजनों के बताई और फिर कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।