मुरैना। इंस्टाग्राम व फेसबुक के लिए रील बनाने वाले लोग कहीं भी मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं। पिछले दिनों सबलगढ़ न्यायालय के मुख्य द्वार पर बनाए गए वीडियो को लेकर हंगामा हुआ था तो मंगलवार को जौरा जेल के बाहर बने वीडियो के वायरल होने के बाद जेल की सुरक्षा काे लेकर चर्चाएं होने लगीं।
दरअसल, जौरा जेल के बाहर बना वीडियो हैप्पी वारदात 302 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रसारित हुआ है। इसमें दो युवक जेल के बाहर आराम से टहलते हुए वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो ने जेल की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए हैं, क्योंकि जेल के मुख्य द्वार पर कोई प्रहरी तक नजर नहीं आ रहा है।
इस कारण बेरोक-टोक यह युवक दबंगई भरा वीडियो बनाते रहे। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि पांच दिन पहले अंबाह में 11 साल के बालक की वीडियो रील बनाते समय फांसी लग जाने से दर्दनाक मौत हो गई थी।