वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने हाल ही में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड मेटा AI लॉन्च किया है. यह एक एआई चैटबॉट है जो मेटा के वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एआई के जरिए लोगों के सवालों के जवाब देता है. इन ऐप्स पर एक ‘ब्लू सर्कल’ या ‘नीला गोला’ दिखाई देता है, जिसके जरिए आप मेटा एआई का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब कंपनी इसके लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है. इसके आने के बाद मेटा एआई इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दौड़ में कोई भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती है. एआई सेक्टर में ओपनएआई का चैटजीपीटी और गूगल का जेमिनी एआई दो सबसे बड़े नाम हैं. मेटा भी मेटा एआई के जरिए इनके सामने चुनौती पेश करने की कोशिश कर रही है. कंपनी अपने एआई चैटबॉट को और ज्यादा यूजफुल और बेहतर बनाने के लिए एक नया फीचर ला रही है.
Meta AI: वॉट्सऐप पर नया फीचर
मेटा एआई से जवाब पाने के लिए लोगों को अपना सवाल टाइप करना पड़ता है. लेकिन हर किसी को टाइपिंग करना पसंद नहीं है, क्योंकि कई लोग वॉयस मैसेज के जरिए चैट करना पसंद करते हैं. इसलिए मेटा ने वॉट्सऐप के एंड्रॉयड 2.24.16.10 बीटा वर्जन पर एक नया फीचर रिलीज किया है. इसके जरिए आप वॉयस मैसेज भेजकर मेटा एआई से कुछ भी पूछ सकते हैं.
टाइपिंग से मुक्ति, बोलकर होगा काम
मेटा एआई से किसी भी बात के बारे में पूछने के लिए आपको लंबा टेक्स्ट टाइप करने की जरूरत नहीं होगी. आप बोलकर ही अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे. वॉट्सऐप के अपडेट और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि मेटा एआई के राइट साइड पर वॉयस मैसेज से चैट की जा सकती है.
WhatsApp news of the week: voice chat mode feature with Meta AI under development on iOS!
This weekly summary can help you catch up on our 7 stories about WhatsApp beta for Android, iOS, and Desktop!https://t.co/C1P9Sxh2uH pic.twitter.com/NMaqGO6C0u
— WABetaInfo (@WABetaInfo) August 3, 2024
कब आएगा मेटा एआई का नया फीचर?
मेटा ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि मेटा एआई पर वॉयस मैसेज का इस्तेमाल कौन-कौन सी भाषाओं में किया जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि साउथ एशिया के देशों की बड़ी आबादी को साधने के लिए वॉयस मोड फीचर लाया जा रहा है.
अभी यह भी साफ नहीं है कि वॉयस मैसेज मिलने पर मेटा एआई किस तरह जवाब देगा. फिलहाल, वॉट्सऐप के चुनिंदा बीटा टेस्टर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जब कंपनी इसे ऑफिशियली रिलीज करेगी तब आम लोग भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.