बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन कल, 7 अगस्त से किया जाएगा. परीक्षा 28 अगस्त तक चलेगी. एग्जाम का आयोजन परीक्षा राज्य के 38 जिला मुख्यालयों में 545 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एग्जाम का आयोजन केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से किया जाएगा. एग्जाम में शामिल होने के लिए 17,87,720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. आइए जानते हैं कि एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को किन नियमों का पालन करना होगा.
एग्जाम में हर दिन लगभग 2.5 से 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा का आयोजन चयन पर्षद की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा. जारी गाइडलाइन का पालन एग्जाम सेंटर पर सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से करना होगा. स्थानीय पुलिस की ओर से कोंचिंग सेंटर, हॉस्टल, लॉज आदि की निगरानी पहले से ही की जा रही है.
CCTV निगरानी में होगी परीक्षा
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाएं गए हैं, जो 5G और Wi-fi के सिग्नल को भी जैम करने की क्षमता रखते हैं. साथ ही केंद्र अधीक्षकों से बात करने के लिए विशेष प्रकार के फोन भी लगाए गए हैं.
एग्जाम सेंटर पर कैसे होगी एंट्री?
परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों को केंद्र में सुबह 9: 30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा और 10:30 बजे केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों की पुलिस की ओर से चेकिंग की जाएगी. एडमिट कार्ड और आधिकारिक पहचान पत्र दिखाने के बाद ही एग्जाम हाॅल में एंट्री दी जाएगी.
परीक्षा केंद्र पर बनाया जाएगा वीडियो
अभ्यर्थियों की पहचान के लिए पर्षद द्वारा जारी किए गए ई-प्रवेश पत्र एवं उनके पहचान-पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र आदि) के साथ ही प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा कक्ष में उनके दोनों हाथों के अंगूठे का निशान, फोटो एवं शॉर्ट वीडियो बनाए जाएंगे. जिनका उपयोग उनकी उसी वक्त पहचान और चयन के अगले चरणों में पहचान करने के लिए किया जाएगा. जिससे की किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े को रोका जा सकें.
इन पर हैं प्रतिबंध
एग्जाम सेंटर पर किसी प्रकार की लेखन सामग्री जैसे पेन, पेंसिल आदि को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. ओएमआर शीट भरने एवं अन्य लेखन कार्य के लिए अभ्यर्थियों को पेन प्रश्न-पुस्तिका के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं मोबाइल फोन आदि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कांस्टेबल के कुल 21391 पदों को भरा जाएगा.