Breaking
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत

इच्छा पूरी हुई तो मंदिर को दान में दे दिया 9 महीने का बेटा, दो साल बाद मिलेगी मंदिर की गद्दी

Whats App

बच्चा किसी भी मां और पिता के लिए उनके जिगर का टुकड़ा होता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक 9 महीन के बच्चे को घरवालों ने मंदिर में दान दे दिया है. घरवालों के मुताबिक, उन्होंने एक मनोकामना मांगी थी, जो काफी समय पूरी नहीं हो रही थी. मनोकामना पूरी होने पर उन्होंने 9 महीने के बच्चे को मंदिर को सौंप दिया.

बच्चे के जन्म से पहले ही उन्होंने मंदिर में कहा था कि यदि मनोकामना पूर्ण हो गई तो हम अपने बच्चों को मंदिर में दान दे देंगे. वहीं जब इस मामले की सूचना पुलिस को मिली तो उन्होंने कहा कि इस विषय में पहले किसी तरह की सूचना नहीं थी, लेकिन यदि इस मामले में शिकायत की जाएगी तो वह अवश्य ही कार्यवाही करेंगे.

हवन-पूजन करके कराया नामकरण

Whats App

दरअसल, यह पूरा मामला बागपत के के किशनपुर बराल गांव का है, जहां पर बाबा महावीर गिरी, गोपाल गिरी आदि मंदिर में महंत हैं. महंत ने बताया कि मीनाक्षी देवी मंदिर आई थी और उन्होंने अपने पोते यानी 9 माह के शिशु को मंदिर में दान देने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने बताया कि दादी ने बच्चे का हवन-पूजन करते हुए नामकरण कराया, जिसका नाम बाबा राम गोपाल गिरी रखा गया है.

दो साल तक मां के पास रहेगा

उन्होंने बताया कि 9 महीने का शिशु जब 2 साल का हो जाएगा, उसके बाद बच्चे को घरवाले मंदिर में छोड़कर चले जाएंगे. इसके बाद मंदिर के पुजारी ही उसकी देख-रेख, पढ़ाई, लिखाई आदि कराएंगे. बाद में बालक को मंदिर की गद्दी का वारिस बना दिया जाएगा.

मंदिर की गद्दी को मिलेगा वारिस

अभी तक इस गद्दी का कोई वारिस भी नहीं था. बालक के जो पिता हैं उसका नाम मोनू कश्यप है. वह गांव में किराए की गाड़ी चलाता है. घरवालों ने मंदिर में मनोकामना मांगी थी. वह मनोकामना पूरी हो गई है, इसलिए उन्होंने बच्चे को मंदिर में दान कर दिया है. हालांकि, इस मामले पर रमाला के प्रभारी एमपी सिंह का कहना है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है. यदि कोई शिकायत आती है तो जो भी विधिक कार्रवाई है वह अमल में लायी जाएगी .

बाल संरक्षण विभाग ले सकता है संज्ञान

इसी तरह का एक मामला हरियाणा के हिसार से आया था. उस मामले में एक महीने के बच्चे को दान कर दिया गया था. बाल संरक्षण आयोग की तरफ से संज्ञान लिया गया था.

पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा     |     इंदौर के बिजलपुर में शनिवार को घर से लापता हुई 6 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली     |     सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी … बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 डॉक्टर समेत पांच डूबे, एक की मौत     |     खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान     |     भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी     |     छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत     |     जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती     |     बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद     |     बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये     |     MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत     |