गर्लफ्रेंड को लेकर भिड़े तीन मूकबधिर दोस्त… दो ने मिलकर तीसरे को मार डाला, रेलवे स्टेशन पर मिले सूटकेस से खुला राज
महाराष्ट्र के दादर रेलवे स्टेशन पर सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो दिव्यांग सूटकेस में एक युवक का शव छुपाकर ले जा रहे थे. चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने दोनों को पकड़ा है. सूटकेस में जिस शख्स का शव मिला है वह भी दिव्यांग है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शुरूआती जांच में मामला महिला मित्र को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है.
पकड़े गए दोनों आरोपी और मृतक बोल-सुन नहीं सकते. आरोपियों से पूछताछ के लिए रेलवे पुलिस को साइन भाषा विशेषज्ञ की मदद लेनी पड़ी. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया है. दोनों आरोपी मृतक युवक के शव को ट्रेन के जरिए ठिकाने लगाने ले जा रहे थे. चेकिंग के दौरान वह पकड़े गए. रेलवे स्टेशन पर सूटकेस में शव मिलने से पुलिस भी हैरत में पड़ गई. शव खून से लथपथ और प्लास्टिक कवर से लिपटा हुआ था.
सूटकेस में था खून से लथपथ शव
पायधुनी पुलिस के मुताबिक, दो लोग सूटकेस के साथ ट्रेन में सफर करने के लिए दादर रेलवे स्टेशन पर आए थे. स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस को दोनों लोग कुछ संदिग्ध लगे. शक होने पर उनके सूटकेस की तलाशी ली गई. जब सूटकेस खोला तो पुलिस उसे देखकर सन्न रह गई. सूटकेस में एक शख्स की खून से सनी लाश थी. उसे प्लास्टिक कवर में लपेटकर ले जाया जा रहा था. इसी बीच दोनों में से एक आरोपी भागने लगा. पुलिस ने उसे दबोच लिया.
न बोल पाते और न सुन
जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला वह दोनों बोल और सुन नहीं पाते. पुलिस को इसके लिए साइन भाषा विशेषज्ञ की मदद लेनी पड़ी. जब उनके द्वारा आरोपियों से पूछा तो मालूम चला कि जिस शख्स की हत्या की गई है वह भी बोल और सुन नहीं पाता था. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सांताक्रूज में रहने वाले अरशद अली शेख के रूप में की. वहीं आरोपी जय प्रवीण चावड़ा और शिवजीत सुरेंद्र सिंह हैं. पुलिस के अनुसार, मृतक अरशद का आरोपी शिवजीत सुरेंद्र सिंह के बीच महिला मित्र को लेकर झगड़ा हुआ था. बात ज्यादा बढ़ने पर उसकी हथौड़ा मारकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे सूटकेस में डालकर ले जा रहे थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.