छतरपुर में अस्पताल के शौचालय में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात की मौत, नर्स पर रुपए मांगने का आरोप
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अस्पताल प्रबंधन एवं एक नर्स की लापरवाही के चलते नवजात बच्ची की मौत का मामला सामने आया है, अस्पताल की नर्स पर 2 हजार रुपए रिश्वत मांगने का भी आरोप लगा है,जब गर्भवती महिला के परिजनों ने पैसे नही दिए तो किसी ने भी उसकी मदद नहीं की परिणाम स्वरूप बच्ची की जन्म के तुरंत बाद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की रात सलैया गांव में रहने वाले बालकिशन आदिवासी अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर आए थे, स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद नर्स से जब उन्होंने अपनी पत्नी को देखने के लिए कहा तो उसने 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर डाली बालकिशन ने बताया की उसके पास पैसे नहीं थे।
इसलिए वह रिश्वत के पैसे नही दे पाया पैसे न देने पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ के किसी भी कर्मचारी ने मेरी पत्नी का इलाज नहीं किया जिस वजह से बाथरूम में ही मेरी पत्नी ने बच्ची को जन्म दे दिया। बाथरूम में डिलीवरी होने के कारण बच्ची जमीन में गिरी और उसके सिर में गंभीर चोटें आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। आदिवासी महिला की नवजात बेटी की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में पदस्थ नर्स एवं अन्य कर्मचारियों पर रिश्वत के पैसे न देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बालकिशन का कहना है की वह गरीब मजदूर है अगर उसके पास पैसे होते तो वह रिश्वत के पैसे जरूरी दे देता
हाथ पैर जोड़ते रहे परिजन फिर भी पैसों की मांग पर अड़ी रही नर्स…
प्यारी आदिवासी ने बताया की वह अपनी देवरानी को लेकर ईशानगर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई थी,अस्पताल में नर्स ने पैसों की मांग की हमारे पास उस वक्त पैसे नही थे हम लोग हाथ पैर जोड़ते रहे लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी और हमे अस्पताल से बाहर जाने को कहा कुछ देर बाद मेरी देवरानी ने अस्पताल के बाथरूम में ही बच्ची को जन्म दे दिया मेरी देवरानी काफी देर तक चिल्लाती रही लेकिन किसी ने कोई मदद नही की आखिरकार उसकी बच्ची की मौत हो गई।
थाने में एफआईआर के लिए अड़े परिजन
घटना के बाद परिजन ईसानगर थाने पहुंच गए और मामले में अस्पताल में पदस्थ नर्स एवं अन्य स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए अड़ गए परिजनों का कहना है की अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हुई है इसी लिए सभी को सजा मिलनी चाहिए,वहीं इस पूरे मामले में छतरपुर जिले के सीएमएचओ आरके गुप्ता का कहना है कि वह अस्पताल पहुंच गए हैं मौके पर मौजूद हैं मामले की जांच कर रहे हैं इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।