Breaking
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

मेरे सीने में गोली लगी है… ट्रक ड्राइवर ने पत्नी को किया कॉल, बताई आपबीती

Whats App

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रक चालक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई. ट्रक खराब होने के कारण चालक ट्रक को ठीक कराने के लिए चांदनी चौक इलाके में पहुंचा था. जिसके बाद उसने फोन पर मिस्त्री से बात की और खाना खाने के बाद ट्रक के केबिन में ही सो गया. लूट के मकसद से आए बाइक सवार अपराधियों ने केबिन में सो रहे चालक पर फायरिंग कर दी. चालक के सीने में गोली लगने से वो गंभीर रुप से घायल हो गया. चालक ने पत्नी को फोन कर सीने में गोली लगने की जानकारी दी. पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने इलाज के लिए चालक को अस्पताल भेज दिया.

मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक इलाके में फोरलेन पर खड़े ट्रक में सोए चालक की लूट के दौरान अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद चांदनी चौक होकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की ओर फरार हो गए. गोली सीने में लगने के बाद चालक ने घर पर पत्नी को फोन कर कहा कि मेरे सीने में गोली लगी है. चालक दिनेश मंडल की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी. चालक दिनेश मंडल दरभंगा जिले के नेहरा थाना के रोघोपुर गांव का रहने वाला था.

घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया

Whats App

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच कराई. आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. ब्रह्मपुरा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

उसने मिस्त्री से कॉल कर बात की. इसके बाद गाड़ी खड़ी कर खाना खाने के बाद गाड़ी के केबिन में सो गया था. रात में डेढ बजे अपराधी पहुंचे और ट्रक के केबिन में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने दिनेश के सीने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद दिनेश ने पत्नी को कॉल कर घटना की जानकारी दी.

पत्नी ने पुलिस को दी सूचना

पत्नी ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी. बताया गया कि मृत चालक का ट्रक चांदनी चौक से भगवानपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे खड़ा था. ट्रक के आगे पीछे कई ट्रक थे. ट्रक चालक ने गाड़ी बनवाने के लिए मिस्त्री को कॉल किया. घटना के बाद चालक ने पत्नी को गोली मारने की जानकारी दी. वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला की कांटी इलाके से आए अपराधी हत्या कर वापस कांटी की ओर भाग गए.

ब्रह्मपुरा थाने के थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि सूचना बाद चांदनी चौक पर डायल 112 की टीम ने सभी गाड़ियों का चेक किया. ट्रक नंबर के आधार पर जब पुलिस ने केबिन को खोला तो घायल दिनेश कराहता हुआ मिला. पुलिस टीम उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. दिनेश की मौत के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. पत्नी व पुत्री बार-बार बेहोश हो रही थी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि दिनेश के दामाद रोहित मंडल के बयान पर हत्या की धारा में अज्ञात अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समीकरण     |     फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग     |     न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट     |     इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे     |     राजगढ़ में सड़क हादसा… गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत     |     इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे को बेचा     |     ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव     |     सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त     |     कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज     |     नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला     |