मप्र में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा… भोपाल में पुलिस ने की बैरिकेडिंग, इंदौर में मार्ग पर अड़ाए डंपर
भोपाल। राज्य के किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने, खाद-बीज और बिजली की समस्या दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर मप्र कांग्रेस आज किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। कांग्रेस किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य छह हजार रुपये, गेहूं का 2,700 और धान का 3,100 रुपये प्रति क्विंटल दिलाने की मांग की मांग को लेकर यह यात्रा निकाल रही है।
भोपाल में पुलिस ने की बैरिकेडिंग
इंदौर में पटवारी, दिग्गी शामिल
इंदौर में निकाली गई कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा में शामिल होने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता पहुंचे। पुलिस-प्रशासन ने कांग्रेस के इस व्यापक प्रदर्शन को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए। इंदौर में कांग्रेस की किसान यात्रा को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग करने के अलावा मार्ग पर डंपर, हाइवा आदि भी खड़े कर दिए गए। पुलिस ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। इससे आमजन भी परेशान हुए। पुलिस ने सिर्फ एक ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट तक जाने की अनुमति दी, जिसे जीतू पटवारी चला रहे थे। दिग्विजय सिंह भी उसी पर सवार थे। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान पैदल आगे बढ़े। जगह-जगह डंपर खड़े होने से यात्रा को आगे बढ़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।