छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बुधवार को कार्यालय अधीक्षक एवं जिला जेल छतरपुर का औचक निरीक्षण कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिला जेल के उपअधीक्षक रामशिरोमणी पान्डेय ने संपूर्ण जेल के बारे में जानकारी दी। जिला जेल में कुल 12 वार्डाें की समीक्षा की गई। जिसमें महिला वार्ड में 25 महिलाएं एवं 4 बच्चे मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कैदियों के सामान की चेकिंग की गई और मरीजों के पास पाई गई दवाइयों की जाँच की गई, जेल के शौचालय में अस्वच्छता पाई गई।
इस दौरान जेल के बंदियों से बातचीत की जेल में दी जा रही मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, जल, बिस्तर, साफ-सफाई आदि का विधिवत् रूप से जायजा लिया। जेल में उपस्थित 4 बच्चों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य की भी जानकारी ली गई। वीडियो कॉन्फ्रेस कक्ष में होने वाली दैनिक पेशियों, चिकित्सा कक्ष में चिकित्सक से कैदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही पेरोल और बेल के प्रकरणों की समीक्षा एवं जेल में सीसीटीवी कक्ष, भण्डार कक्ष में रखे राशन एवं सब्जियों की भी जाँच की गई और जेल में उपस्थित कर्मचारी की जानकारी ली गई। इसके अलावा कैशबुक, कैदी रजिस्टर, कैदी वॉरन्ट, रजिस्टर, की गहन समीक्षा की गई।