दमोह । बुधवार देर रात मडियादो में एक चार पहिया वाहन में अजगर मिलने के बाद दहशत फेल गई। मदन सैनी अपने घर के पास बंधे पालतू मवेशी को देखने के लिए रात 11 बजकर 30 मिनट पर बाहर आए थे। उन्होंने देखा की मवेशियों से कुछ दूर एक अजगर घूम रहा था।
जीप चेक की गई तो अजगर इंजन से लिपटा
मदन सैनी द्वारा अपने परिजनों को बुलाया गया तब तक सांप पास में खड़ी एक जीप के इंजन में घुस गया। काफी तलाश के दौरान नहीं मिलने पर सर्प पकड़ने में माहिर नवीन खान को बुलाया गया। परिसर में खड़ी राजकुमार सैनी की जीप चेक की गई, तो अजगर इंजन से लिपटा हुआ था। इसे नवीन खान द्वारा पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
अजगर की लंबाई लगभग चार से पांच फीट है
पकड़े गए अजगर की लंबाई लगभग चार से पांच फीट है। बता दें कि दो दिन पहले इसी स्थान पर ग्रामीणों द्वारा 10 फीट से अधिक लंबा अजगर देखा गया था जो अभी तक नही पकड़ा गया है, जिसके चलते क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।
इसी के चलते ग्रामीण रात से अपने मवेशियों को सुरक्षा में लगे रहते हैं। मडियादो की सीमा से सटकर जंगली बड़ा नाला बहता है, नाले के उफान पर होने के चलते अक्सर जहरीले सांप, विच्छु, गुहेरे आदि बहकर आ जाते हैं जो रहवासी क्षेत्र में आए दिन निकलते हैं।