Breaking
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी रेवड़ी के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे केजरीवाल, विनिंग फॉर्मूल से चौथी बार दिल्ली फतह का प्लान

तीसरे चरण में भी भारी मतदान, उधमपुर समेत 3 जिलों में 70% वोटिंग; जम्मू का छंब क्षेत्र बना नंबर वन

Whats App

जम्मू-कश्मीर में तीसरे और अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने आज मंगलवार को जमकर उत्साह दिखाया. इस चरण में 7 जिलों की कुल 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए जिसमें शाम 5 बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ. उधमपुर जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ और इस समय तक 72.91% वोटिंग रिकॉर्ड की गई. हालांकि आतंकवाद से प्रभावित रहे बारामूला जिले में सबसे कम वोटिंग हुई और यहां 55.73% वोटिंग दर्ज किया गया.

चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को शाम 5 बजे तक 65.48 प्रतिशत मतदान हुआ. शीतकालीन राजधानी जम्मू समेत केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग कराई गई. 7 में से 3 जिलों (उधमपुर, सांबा और कठुआ) में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जबकि बांदीपुर, जम्मू और कुपवाड़ा में 60 फीसदी से अधिक वोट पड़े. बारामूला में सबसे कम वोट पड़े.

5 बजे तक वोटिंग
बांदीपुर 63.33%
बारामूला 55.73%
जम्मू 66.79%
कठुआ 70.53%
कुपवाड़ा 62.76%
सांबा 72.41%
उधमपुर 72.91%

415 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

इससे पहले 18 सितंबर को यहां पर कराए गए पहले चरण के चुनाव में 61.38 प्रतिशत और 25 सितंबर को दूसरे चरण में 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

केंद्र सरकार की ओर से अगस्त 2019 में धारा 370 को खत्म किए जाने के बाद यहां पर पहली बार विधानसभा चुनाव कराया गया जिसमें लोगों के बीच खासा उत्साह दिखाई दिया. कई पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. तीसरे चरण में दो पूर्व उपमुख्यमंत्रियों तारा चंद और मुजफ्फर बेग समेत 415 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान

चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग के बारे में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ स्पेशल पोलिंग बूथ समेत सभी क्षेत्रों में वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से चला और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई.

चुनाव आयोग ने बताया कि शाम पांच बजे तक इन 7 जिलों में 65.48 प्रतिशत वोटिंग हुई. उधमपुर जिले में सबसे अधिक 72.91 फीसदी मतदान हुआ, उसके बाद सांबा (72.41 फीसदी), कठुआ (70.53 फीसदी), जम्मू (66.79 फीसदी), बांदीपोरा (63.33 फीसदी), कुपवाड़ा (62.76 फीसदी) और बारामूला (55.73 फीसदी) का स्थान रहा.

जम्मू की छंब सीट पर सबसे अधिक वोटिंग

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू जिले के छंब क्षेत्र में शुरुआती 10 घंटों में 77.35 फीसदी मतदान के साथ सबसे आगे रहा. हालांकि कभी आतंकवादियों और अलगाववादियों का गढ़ रहे सोपोर में सबसे कम 41.44 फीसदी मतदान हुआ. जम्मू जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में बिश्नाह (एससी) में 72.75 फीसदी, सुचेतगढ़ (एससी) में 68.02 फीसदी, आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण में 61.65 फीसदी, बाहु में 57.07 फीसदी, जम्मू पूर्व में 60.21 फीसदी, नगरोटा में 72.94 फीसदी, जम्मू पश्चिम में 56.31 फीसदी और जम्मू उत्तर में 60.79 फीसदी, अखनूर (एससी) में 76.28 फीसदी, मढ़ (एससी) में 76.10 फीसदी और छंब में 77.35 फीसदी मतदान हुआ.

कठुआ जिले की 6 सीटों में बानी में 71.24 प्रतिशत, बसोहली में 67.24 प्रतिशत, बिलावर में 69.64 प्रतिशत, जसरोटा में 71.79 प्रतिशत, हीरानगर में 71.18 प्रतिशत और कठुआ (एससी) में 71.49 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि उधमपुर जिले के 4 क्षेत्रों उधमपुर पश्चिम में 73.20 प्रतिशत, उधमपुर पूर्व में 74.07 प्रतिशत, चेनानी में 73.79 प्रतिशत और रामनगर (एससी) में 70.38 प्रतिशत मतदान हुआ.

सांबा की 3 सीटों पर भारी मतदान

सांबा जिले की 3 सीटों में, रामगढ़ (एससी) में 73.10 प्रतिशत, सांबा में 71.16 प्रतिशत और विजयपुर में 73.05 प्रतिशत मतदान हुआ. आतंक से प्रभावित बारामूला जिले की 7 सीटों में सोपोर में 41.44 प्रतिशत, राफियाबाद में 58.39 प्रतिशत, उरी में 64.81 प्रतिशत, बारामूला में 47.95 प्रतिशत, गुलमर्ग में 64.19 प्रतिशत, वागुरा- क्रेरी में 56.43 प्रतिशत और पट्टन में 60.87 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी तरह कुपवाड़ा जिले की 6 सीटों में करनाह में 66.30 प्रतिशत, त्रेहगाम में 62.27 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 59.68 प्रतिशत, लोलाब में 61.22 प्रतिशत, हंदवाड़ा में 69.06 प्रतिशत और लंगेट में 59.81 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि बांदीपोरा जिले की 3 सीटों में सोनावारी में 65.56 प्रतिशत, बांदीपोरा में 58.60 प्रतिशत और गुरेज (एसटी) में 75.89 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर     |     भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह     |     आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार     |     मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी?     |     बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी     |     किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या     |     संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव     |     माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस     |     बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी     |     रेवड़ी के मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे केजरीवाल, विनिंग फॉर्मूल से चौथी बार दिल्ली फतह का प्लान     |