इंदौर में अवैध अतिक्रमण पर फिर चला नगर निगम का बुलडोजर, 14 से अधिक फैक्ट्रियों के अवैध हिस्से को तोड़ा
इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को एक बार फिर से रिमूवल की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, एमआर-4 सड़क निर्माण में बाधा बन रहीं करीब 14 फैक्ट्रियों के अवैध हिस्सों को निगम के अमले ने जेसीबी और पोकलेन की मदद से तोड़ दिया है,बताया जा रहा है की सरवटे बस स्टैंड से कुमेडी में बन रहे नए बस स्टैंड को जोड़ने वाली MR4 सड़क के निर्माण में ये सभी फैक्ट्रियां बाधा बन रही थीं। लिहाजा यहां का सर्वे करते हुए कुल 17 फैक्ट्रियों के अवैध हिस्सों को चिन्हित किया गया था।
लेकिन आज 14 फैक्ट्री के संचालक उपस्थित होने की वजह से वाकी फैक्ट्रियों के अवैध हिस्सों को तोड़ा नहीं जा सका है। अधिकारियों ने बाकी की तीन फैक्ट्री संचालकों को सात दिनों के भीतर अवैध हिस्से को तोड़ने का आदेश दिए है। सभी बाधाओं को हटाने के बाद अब जल्द ही नगर निगम के द्वारा यहां पर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाएगा।