उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक शख्स ने संगीन अपराध को अंजाम दिया. आरोपी ने एक साथ दलित परिवार के चार लोगों की हत्या की. आरोपी चंदन वर्मा ने पति, पत्नी और उनकी दो बेटियों को 3 अक्टूबर को गोली मारी. पुलिस ने इस हत्याकांड पर फौरन एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस के संग हुई मुठभेड़ में वो घायल हो गया था, जिसकी वजह से उसे जेल में शिफ्ट नहीं किया गया था.
मुठभेड़ में घायल होने के बाद वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी दी कि आरोपी का इलाज होने के बाद उसको रायबरेली की जिला जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है.
4 लोगों का किया मर्डर
चंदन वर्मा पर आरोप है कि उसने 3 अक्तूबर को अमेठी के अहोरवा भवानी इलाके में एक टीचर के परिवार की हत्या की. वर्मा ने अमेठी के एक सरकारी स्कूल के टीचर सुनील (35), पत्नी पूनम (32) और उनकी दो बेटियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.