राजस्थान के जयपुर से हिट एंड रन का हैरान करने वाला मामले सामने आया है. इस हादसे में थार गाड़ी ने मां, बेटी और भतीजे को कुचला दिया. हादसे के बाद तीनों को इलाज के लिए अस्पाल ले जाया जा रहा था उसी वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. महिला सड़क पार करने के लिए बच्चों के साथ किनारे पर खड़ी थी. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक और उसकी गाड़ी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. तेज रफ्तार थार गाड़ी ने मां, बेटी और भतीजे को कुचल दिया. वहीं इस हादसे में ढाई साल की बेटी और 10 साल के भतीजे की मौत हो गई. पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी चालक नाम विपिन सैनी बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, हादसे के दौरान गाड़ी में लोकेश नाम का चालक का एक साथी भी मौजूद था.
भाई-बहन और मां को कुचला
पुलिस के मुताबिक, कार चालक ओवर स्पीड से गाड़ी चला रहा था. ओवर स्पीडिंग के चलते ये हादसा हुआ है. एक महिला और दो बच्चे रोड के किनारे खड़े थे. उसी समय ओवर टेक करने के दौरान थार गाड़ी ने तीनों को कुचल दिया. आरोपी हादसे के बाद फरारा हो गए थे. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला दो बच्चों के साथ जा रही थी. महिला बच्चों के साथ रोड पार करने के लिए किनारे पर खड़ी थी. वहीं दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने महिला और दोनों बच्चों को कुचल दिया. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लापरवाही और ओवर स्पीडिंग की वजह से ये हादसा हुआ है. हादसे के बारे में फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है.