इंदौर : इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पुरातात्विक बिल्डिंग किंग एडवर्ड हॉल में हाल ही में एक हेलोवीन पार्टी आयोजन किया गया था। इस पार्टी के बिल्डिंग को भूतिया रूप देने के चक्कर में दीवारों पर कई स्लोगन लिखे गए और दीवारें खराब कर दी गई। ऐसे में ऐतिहासिक बिल्डिंग की ऐतिहासिकता को नजरअंदाज किया गया। जिसके बाद अब मामला गर्मा गया है। आयोजकों को अनुमति क्यों दी गई इस बात पर एक सवाल उठ रहे हैं, वहीं एमजीएम के डीन ने पूरे ही मामले में पल्ला झाड़ लिया है।
दरअसल, हेलोवीन पार्टी के लिए आयोजकों ने बिल्डिंग की ऐतिहासिकता को नजरअंदाज करते हुए इसे भूतिया स्वरूप देने का प्रयास किया। पार्टी के दौरान, दीवारों पर कई स्लोगन लिखे गए, जैसे “ओ स्त्री कल आना” और “I quit”। इस प्रकार के स्लोगन ने पार्टी के माहौल को और भी भयानक बना दिया।
पार्टी में विशेष ध्यान आकर्षित करने के लिए हड्डियों के ढांचे का इस्तेमाल किया गया और खून से रंगने के लिए लाल रंग का प्रयोग किया गया। इससे बिल्डिंग तो भूतिया हो गई और लोगों के लिए डराने वाला माहौल भी बना लेकिन पुरातात्विक इमारत की गरिमा को इससे बहुत ठेस पहुंची।