टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में बड़ा गांव थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत के पास मंगलवार को 10 फीट लंबा अजगर निकला, अजगर बकरी को निगलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान किसान बिंदु ने उसे देख लिया और खेत में अजगर निकलने की खबर गांव में तेजी से फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए थे, सर्प मित्र अमर सिंह राजपूत को भी मौके पर बुलाया गया।
इसके बाद ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया गया अजगर की लंबाई 10 फीट थी और वजन 20 किलो के लगभग था उसे पकड़ कर बोरी में बंद किया गया। इसके बाद वन विभाग के सुधा नगर रोड़ स्थित मधुबन जंगल में अजगर को सुरक्षित छोड़ दिया गया है। अजगर को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे, अजगर एक बकरी को निगलने की कोशिश कर रहा था।