शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस तहसील में नवोदा गांव में खेत में रखे पानी के ड्रम में डूबने से गुरुवार को एक 5 साल की बच्ची की मौत हो गई है, परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि 30 दिन के भीतर नवोदा गांव में पानी में डूबने से चौथे बच्चे की मौत हुई है।
कमलपुर गांव में रहने वाले दुर्गा आदिवासी ने बताया है कि वह मजदूरी के लिए नवोदा गांव में झोपड़ी बना कर रह रहे हैं। गुरुवार को खेत पर काम कर रहे थे इस दौरान उनकी 5 साल की बच्ची पवित्रा अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी और खेलते समय ड्रम में सर के बल गिर गई। इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया और सभी को बुलाया बच्ची को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई।