दिल्ली की हवा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की ज्यादातर जगहों पर 300 के पार AQI है. प्रदूषण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का प्रदूषण को लेकर बयान सामने आया. उन्होंने शनिवार को प्रदूषण को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री,पर्यावरण मंत्री और पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी.
गोपाल राय ने बताई 5 पहल कर्मी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिन में बढ़ने वाले प्रदूषण कोनियंत्रित करने के लिए सरकार के साथ-साथ लोगों को भी सक्रिय होना पड़ेगा. खासतौर पर 5 ऐसी पहल कर्मी हैं, जिस पर सरकार और जनता दोनों को फोकस करने की जरूरत है. पहला यह कि पराली जलने की घटनाएं कम हो रही हैं, लेकिन कड़ी निगरानी के साथ अगले 15 दिनों में इसे नियंत्रित करने की जरूरत है. दूसरा दिवाली आने वाली है और पटाखों से निकलने वाले धुएं पर न सिर्फ दिल्ली, बल्कि सभी इलाकों में नियंत्रण जरूरी है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें
गोपाल राय ने आगे कहा कि तीसरा हर किसी को कम से कम अगले 15 दिनों तक सभी जहां जरूरी हो वहीं प्राइवेट गाड़ी लेकर निकले. वरना आप जितना हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. आप बसों का इस्तेमाल करें, मेट्रो का इस्तेमाल करें. उनके फेरे बढ़ाए गए हैं. इससे आप प्रदूषण को कम करने में योगदान दे सकते हैं. पांचाव, मेरा सभी दिल्ली के लोगों से अनुरोध है कि अगर आपको कहीं भी आग लगी दिखे तो ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप डाउनलोड करें और उसकी फोटो पोस्ट करें ताकि कार्रवाई की जा सके. यही पांच पहलकर्मी है, जिससे दिल्ली को प्रदूषण से बचाया जा सकता है.