जम्मू-कश्मीर सरकार की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के विधायक बशीर अहमद के बैग से श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कारतूस बरामद हुए थे, जिसको लेकर अब खुद नेता का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि जो कारतूस बरामद हुए. वह उनके लाइसेंसी हथियार के हैं. बताया जा रहा था कि उन्हें इस मामले में रविवार को हिरासत में लिया गया था. हालांकि अब उनका कहना है कि ऐसा नहीं हुआ नहीं हुआ. उन्होंने वीडियो जारी कर खुद सच्चाई बताई.
विरोधियों पर लगाया आरोप
इसके बाद उन्होंने विरोधियों पर घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब जो हमारे विरोधी हैं वो मामले को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने अपना लाइसेंस दिखाते हुए बताया कि इस सब में उनकी फ्लाइट मिस हो गई और अब वो सड़क मार्ग से यात्रा करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि देरी से कोई दिक्कत नहीं है और हमें खुशी है कि वहां सिक्योरिटी विंग अच्छे से काम कर रही है.
क्या है मामला?
दरअसल रविवार को एनसी विधायक बशीर वीरी इंडिगो की फ्लाइट से सफर के लिए निकले थे लेकिन चेकिंग के दौरान उनके बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ और जांच में बशीर अपना लाइसेंस दिखाने में सफल रहे और उन्हें रिहा कर दिया गया. इसके बाद बशीर अहमद का वीडियो सामने आया और उन्होंने पूरी घटना की सच्चाई खुद बताई.