बिहार के पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में एक युवक की गिरफ्तारी हुई है. पूर्णिया पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से दिल्ली जाकर महेश पांडेय नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई गैंग से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं निकला है. हालांकि, सांसद पप्पू यादव के ही कुछ लोगों से इसकी जान-पहचान निकली है, जिसकी जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, पप्पू यादव को पहला धमकी भरा कॉल दुबई नंबर से और दूसरा दिल्ली के नंबर से आई थी, लेकिन दोनों कॉल करने वाला शख्स एक ही है. गिरफ्तार युवक के पास से यूएई और दिल्ली के सिम बरामद हुए हैं. गिरफ्तार युवक के बारे में बताया जाता है कि वह कई नेताओं के लिए भी काम कर चुका है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से जुड़े लोगों से इसकी जान पहचान थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. वहीं, फोन से धमकी देने के मामले में सांसद पप्पू यादव ने भी पुलिस में आवेदन दिया है.
UAE के नंबर से किया कॉल
महेश पांडेय को पुलिस दिल्ली से पूर्णिया लाई है. वहीं, युवक ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पहले, कई पूर्व सांसदों और विधायकों के यहां काम कर चुका है. वह कुछ दिन पूर्व घूमने के लिए यूएई गया था, जहां उसकी साली रहती है. वहीं पर उसने अपनी साली के नाम से एक सिम लिया और जब तक वहां रहा, उसका उपयोग किया. जब वह यूएई से लौटा तो उसने सिम को अपनी साली को नहीं लौटाया. अपने साथ भारत ले आया और उक्त नम्बर से वाट्सऐप पर एकाउन्ट बना लिया और उसका उपयोग करने लगा.