पिंक सिटी जयपुर में मुंबई की हिन्दू लड़की का धर्म परिवर्तन, निकाह और उसकी जमीन बेच कर हड़पने का मामला उल्टा पड़ गया है. इस मामले में हवा महल विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा काट रहे थे. अब पता चला है कि लड़की को पहले से पता था कि जिस मुस्लिम युवक से वह निकाह कर रही है, वह ना केवल शादी शुदा है, बल्कि उसके बच्चे भी हैं. इसके अलावा उसने सहमति से अपनी मुंबई वाली जमीन भी बेची थी. जहां तक दोनों के बीच पैदा हुए विवाद की बात है तो पुलिस उसकी जांच कर रही है.
पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्लिम युवक आरिफ की शादी से पहले उसकी पहली पत्नी ने काफी विरोध किया था. इसके बावजूद मुंबई से आई युवती प्रतिमा ने इस विरोध को दरकिनार कर पहले धर्म परिवर्तन किया और निकाह कर उसके साथ रहने लगी. निकाह के बाद प्रतिमा को एक बेटी भी हुई. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक आरिफ और प्रतिमा के बीच जो झगड़ा शुरू हुआ है, वह प्रापर्टी विवाद है. दरअसल युवती की मुंबई में जो प्रापर्टी थी, उसे बेचने के बाद जो पैसे मिले थे, उसे आरिफ हड़पना चाहता था. जबकि प्रतिमा उसे पैसे देने को तैयार नहीं थी.
बालमुकुंद आचार्य ने बताया लव जिहाद का मामला
इसके चलते दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई. इसी बीच विवाद बढ़ने पर युवती ने विधायक बालमुकुंद आचार्य से संपर्क किया. वहीं विधायक ने इस मामले को लव जिहाद का मामला बताते हुए ना केवल बवाल काटा, बल्कि सोमवार को युवती के साथ पुलिस कमिश्नर से मिलने भी पहुंच गए. उन्होंने आरोप लगाया कि आरिफ ने जानबूझकर युवती का धर्मपरिवर्तन कराया और निकाह के बाद संपत्ति हड़प ली. वहीं अब उसे तलाक दे रहा है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है.
यह है मामला
मुंबई की रहने वाली युवती प्रतिमा ने सोमवार को पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह साल 2020 में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर आई थी. इसी दौरान वह लॉकडाउन में फंस गई और फ्लैट लेकर रहने लगी. यहां उसने जिम जॉइन किया और जिम ट्रेनर आरिफ के प्यार में पड़ गई. इस दौरान आरिफ ने अपनी शादी की बात छुपाई और उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर लिया था. वहीं उसे भरोसे में लेकर मुंबई वाली संपत्ति बेचवा दी और इसमें मिले 30 लाख रुपयों को हड़पना चाहता है. पैसे नहीं देने पर तलाक की धमकी दे रहा है.
युवती की होगी घर वापसी: बाबा बालमुकुंद
हवा महल विधायक बाबा बालमुकुंद ने दावा किया है कि वह युवती को न्याय दिलाएंगे. वह युवती को गौमूत्र और चरणामृत पिलाकर पहले शुद्धीकरण करेंगे और फिर उसे सनातन धर्म में वापस लाएंगे.बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य पहले भी कई बार बवाल काट चुके हैं. कभी वह हिन्दुओं के पलायन की बात कहकर हंगामा करते हैं तो कभी मस्जिद या इमामबाड़े में घुसकर उसे मंदिर बताने लगते हैं. इसकी वजह से पार्टी और सरकार की कई बार किरकिरी हो चुकी है.